पड़ोसी की छत पर गिरीं निर्माणाधीन मकान की दीवारें

0
84

मेरठ । बीती रात आई आंधी से फतेहपुर नारायण में बन रहे मकान की दीवारें पड़ोसी की कच्ची छत पर गिर गई। इससे छत ध्वस्त होने के साथ मकान में सो रहे परिवार के पांच सदस्य दबकर चोटिल हो गए। घटना के वक्त मची चीख-पुकार सुन ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर सीएचसी माछरा भिजवाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।

फतेहपुर नारायण के हरिजनों वाले मोहल्ले में संतोष का मकान निर्माणाधीन है। मकान में शुक्रवार को थर्ड फ्लोर पर चार इंच की दीवारें बनीं थीं। जो रात में आई आंधी से पड़ोसी रूप बसंत के कच्चे मकान की छत पर गिर गई। इस भयंकर आपदा में छत ध्वस्त होने के साथ मकान में सो रहे रूपबसंत उसकी पत्नी रामवती बेटे नितिन, प्रिंस व बेटी कुमकुम मलबे में दब गए। मकान गिरने की भयानक आवाज के साथ मची चीख-पुकार पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और दबे लोगों को मशक्कत से निकालकर घायलावस्था में सीएचसी माछरा ले गए, जहां से उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया। घायलों में रूपबसंत और प्रिंस की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में हजारों रुपए का घरेलु सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रूपबसंत मजदूरी कर परिवार को पालता है। उसके घर में एक कच्चा कमरा और आगे छप्पर पड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here