मेरठ । जीआईसी इंटर कॉलेज पर नगर निगम के लेखपाल व परिवर्तन दल व अन्य अधिकारी पहुंचे फड़ हटाने को लेकर पहुंचे। जिसकी सूचना अध्यक्ष अजय गुप्ता को वहां के फड़ वालों द्वारा दी गई। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अपना प्रतिनिधिमंडल मंत्री अंकुर गोयल, मंत्री राजीव गोयल, सह मीडिया प्रभारी सुधांशु महाराज को मौके पर भेजा और व्यापारियों को हर संभव सहायता के लिए कहा मौके पर पहुंचकर सयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों से वार्ता कर दिव्यांग व छोटे व्यापारियों का समाधान कराया और मंत्री अंकुर गोयल ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि पूरा शहर अवैध होर्डिंग यूनीपोल से पटा हुआ है।
कृपया करके इन पर कार्रवाई करें ना कि गरीब दिव्यांग छोटे लोगों को उजाड़ कर उन के परिवार को भीख मांगने पर मजबूर करें। मंत्री राजीव गोयल ने नगर निगम अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी है कि अतिक्रमण के नाम पर अगर छोटे, दिव्यांग, विधवा महिलाओं, का उत्पीड़न हुआ तो यह संयुक्त व्यापार संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा नगर निगम सबसे पहले अवैध होल्डिंग यूनीपोल पर लगाम कसे, कई सौ करोड़ की काली कमाई नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी कर रहे हैं। उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ गरीबों के परिवार उजाड़ने पर है। संयुक्त व्यापार संघ अपना कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेगा। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने डीएम व नगर आयुक्त से वार्ता की व्यापारियों के समाधान हेतु।