मेरठ । एक प्रेमी युगल मवाना में कस्बे के मोहल्ला तिहाई से फरार हो गया था। रविवार को पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। किशोरी को नारी निकेतन और युवक को जेल भेज दिया।
बता दे कि मोहल्ला तिहाई के रहने वाले एक किशोरी कस्बे के ही आकाश संग प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। किशोरी के परिवार वालों ने मामले की थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए आकाश के ऊपर अपहरण करने जबरन ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी थी। पुलिस ने रविवार को प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। उधर सूचना पर दोनों के परिवार वाले थाने पहुंच गए। लड़की पक्ष ने लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए हंगामा किया। उन्हें पुलिस ने शांत किया। आकाश का चालान कर जेल भेज दिया। उधर किशोरी को पुलिस सुरक्षा में नारी निकेतन भेज दिया गया है।