मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर फर्जी छात्रों के आतंक से दहशत में आए बस ऑपरेटरों ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। बस ऑपरेटरों का आरोप है कि छात्रों के वेश में किताबें हाथ में लेकर बस में सवार गुंडा तत्व आए-दिन महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर बस के ड्राइवर और कंडक्टर से लेकर सवारियों तक से मारपीट की जाती है। जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
दरअसल, बुधवार को मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर संबद्ध मार्ग बस ऑपरेटर्स के अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा के साथ कुछ बस संचालक एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलने पहुंचे। संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि खरखौदा थाना क्षेत्र में फफूंडा, बिजौली और धनौटा क्षेत्र के कुछ युवक आए-दिन किताबें हाथ में लेकर बस में चढ़ जाते हैं। जिसके बाद छात्रों के वेश में यह गुंडा तत्व बस में सवार महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि कोई चालक-परिचालक या बस की सवारी इन गुंडा तत्वों का विरोध करती है तो बस को रास्ते में रुकवा कर लाठी-डंडों से सब की पिटाई की जाती है। आलम यह है कि गुंडा तत्व से दहशत में आई छात्राओं ने बसों में चलना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे टेंपो भी बस संचालकों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। बस ऑपरेटरों ने कप्तान से शिकायत करते हुए इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।