फायरिंग करके दहशत फैलाई

0
295

मेरठ के थाना कोतवाली में देर रात फायरिंग करके लोगों में दहशत फलाने की कोशिश की गई कई। कई राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से झगड़ालू हुए फरार मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साथ ही आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई करने को भी कहा।

क्षेत्राधिकारी कोतवाली ने बताया कि शाम 5:00 बजे के करीब दो गद्दी परिवारों में आपस में मारपीट हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने NCR के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में बैठा कर फैसला भी करा दिया था। जिसके बाद हाजी मन उद्दीन को पुलिस ने धमका कर फैसला कराया था। उसके बाद दूसरे पक्ष ने हाजी बनो दीन के घर पर जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत बैठाने की कोशिश की। वही फैसला होने के बाद अचानक से घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा लगातार मेरठ के अंदर जीरो टॉलरेंस नीति पर पुलिस काम कर रही है। उसके बावजूद भी हर रोज कहीं ना कहीं कोई वारदात सामने निकल आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here