मेरठ । सरधना के गांव अलीपुर में रीजनल फिल्म (देव पूर्णिमा) की शूटिंग हुई। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
मेरठ से सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक करण रूहैला ने बताया कि यह फिल्म क्षेत्रीय भाषा पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बढ़कर चढ़कर के हिस्सा लिया फिल्म के मुख्य भूमिका में रहे।
देव चौधरी, मनिका झा, सिल्क हयात, सनदिप, रोहित, राजीव सक्सेना, आसिफ, अतुल, योगेश व सरन चौधरी आदि मौजूद रहे।