मेरठ । फिल्म धागे के प्रमोशन के लिए पूरी टीम के साथ हीरो निखिल चौधरी कपिल सिनेमा मवाना पहुंचे। जहां पर कपिल सिनेमा के चेयरमैन कपिल शर्मा ने पूरी टीम का स्वागत किया।
फिल्म के हीरो जिला मेरठ के गांव ढडरा के रहने वाले हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म के रूप में पहले प्यार को लेकर कहानी है, जो उत्तराखंड चकराता में शूट हुई है। फिल्म की हीरोइन स्वाति नेगी, विदुषी एवं गुलशन मौजूद रहे। फिल्म के निर्देशक अंकुर मान ने फिल्म के बारे में अन्य जानकारियां दी। फिल्म के प्रोड्यूसर सोहन उनियाल और सरिता सिरोही भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रदीप ढडरा, सर्वेश ढडरा, प्रदीप प्रधान, दिवाकर चौधरी, मोनू धनराज, शुभम शर्मा, सुभाष शर्मा, यासीन, योगेश शर्मा, अभय, अंकित, छोटू रहे।