मेरठ। फेरी वाला बनकर पशुओं को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले दोषी को नंगला मुख्त्यारपुर गांव निवासियों ने धर दबोचा। दोषी देवबंद का निवासी है। उसने अभी तक 100 से ज्यादा पशुओं को जहर देकर मारा है। लोगों ने दोषी की जमकर धुनाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दोषी की यह घिनोनी करतूत CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस पूछताछ में दोषी ने बताया कि लावड़ के ठेकेदार सहनवाज के कहने पर वह पशुओं को जहर देता था। फिलहाल क्रोधित ग्रामीण दोषी के विरुद्ध इंचौली थाने में तहरीर दे रहे है। पुलिस ने दोषी के पास से पशुओं को दिए जाने वाला जहर भी बरामद किया है।