मेरठ । स्नातक द्वितीय और फाइनल ईयर में फेल होने पर छात्रों ने CCSU कैम्पस में धरना दे दिया। विभिन्न कॉलेजों के छात्र कुलपति दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। रालोद नेता आदित्य पंवार के नेतृत्व में छात्रों ने विवि से दुबारा कॉपियों का मूल्यांकन कराने की अपनी मांग की है। छात्रों के मुताबिक मूल्यांकन में गलतियां हैं और विवि उनकी सुनने को तैयार नहीं है। छात्र पिछले 2 हफ्ते से दोबारा मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं। विवि छात्रों से चुनौती मूल्यांकन में आवेदन को कह रहा है जबकि छात्र ऐसा करने से मना कर रहे हैं।