कंकरखेड़ा में एक फैक्ट्री मालिक ने हाईवे स्थित एक ढाबा संचालक के विरूद्ध थाने में तहरीर दी। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि ढाबे पर शाम के वक्त अवैध शराब की बिक्री होती है। वहीं दूसरी तरफ ढाबे पर शाम के वक्त लड़कों के झुंड शराब पीते हैं। शराब पीकर आए दिन ढाबे पर मारपीट होती है। उसकी फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ शराबी लोग छेड़छाड़ करते हैं। साईं बाग पुलिस को यह सूचना दी। परंतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।