मेरठ – आज कंकरखेड़ा पुलिस ने धारा 307 के मुलजिम रोहटा के रहने वाले फौजी अजय कुमार को जेल भेजा। कल अजय ने अपनी पत्नी सपना पर जानलेवा हमला बोला था पुलिस को सपना की तहरीर देने के बाद अजय कुमार के विरूद्ध मुकदमा कर उसको गिरफ्तार करने के बाद अजय को जेल भेज दिया है।