बच्ची की गोली लगने से हुई मौत

0
276

किठौर । रविवार देर शाम राधना में गोली मारकर घायल की गई 7 वर्षीय बच्ची ने दिल्ली में इलाज के दौरान दम तोड़ा। रिपोर्ट हत्या की दर्ज की गई।

आपको बता दे कि मोहम्मद उमर पुत्र अनवार निवासी ग्राम खानपुर जिला बुलंदशहर में उपस्थित थाना आकर लिखित सूचना अंकित कराई की बिलाल पुत्र सुर उद्दीन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ द्वारा मोहम्मद उमर की भांजी जोया को गोली मारकर हत्या कर देना एवं बहन आस मां के साथ गाली-गलौज करना वह धमकी देना के बेस पर थाना किठौर पर केस दर्ज कराया गया है। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here