मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट। बाइक पर भांजे के साथ बच्चे को ट्यूशन लेने गई थी महिला। गाड़ी सवार दबंगों ने बाइक में मारी टक्कर।
महिला के भांजे के विरोध करने पर महिला और उसके भांजे को जमकर पीटा। गाड़ी में सवार दबंगों ने बीच सड़क पर महिला से की मारपीट और छेड़छाड़। महिला के भांजे को भी कार सवार युवकों ने जमकर पीटा। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार हो रही वायरल। वीडियो में दबंग युवक महिला के भांजे के सर में ईट मारता और मोटरसाइकिल तोड़ता आ रहा है नजर। महिला ने मौके से पुलिस को दी सूचना।मौके पर पहुंचे महिला के पति और महिला से पुलिस ने की बदसलूकी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दबंगों का दिया साथ। कार सवार दबंग अपने आपको बता रहे थे सत्ताधारी पार्टी के नेता। मुख्यमंत्री के महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान को भी पलीता लगा रही मेरठ पुलिस। मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बेगम पुल का मामला।