बच्चों के झगड़े में बड़ों ने निकाले तमंचे

0
294

मेरठ । शुक्रवार दोपहर सरधना में नमाज पढ़ने से पहले बैठने को लेकर 2 बच्चों में झगड़ा हो गया। नमाज के बाद मस्जिद के बाहर दोनों आपस में भिड़ंत हो गयी। मामला बड़ों तक पहुंचा तो उन्होंने मौके पर आकर तमंचे लहरा दिए। जिम्मेदार लोगों ने किसी तरह स्थिति को बिगड़ने से बचाया। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश चल रही थी।

आपको बता दे कि मोहल्ला कुम्हारान के रहने वाले सुहेल पुत्र इरशाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया था। वहां अहमद पुत्र रहसुद्दीन भी नमाज पढ़ने आया। नमाज पढ़ने से पहले बैठने को लेकर दोनों में बहस हो गई। नमाज पढ़ने के बाद दोनों जैसे ही बाहर निकले तो उनमें मारपीट शुरू हो गई। पता चलते ही दोनों के परिवार वाले और साथी मौके पर पहुंच गए। पक्ष के लोगों ने तमंचे लहराकर डर फैला दिया। गणमान्य लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर मामले को बढ़ने से बचाया और समझाकर शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश शुरू हो गई थी। उधर, पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here