मेरठ – अर्जुन अवार्डी अलका तोमर ने मलिन बस्ती के पास रंगोली पर गरीब बच्चों के साथ जागरूकता प्रोग्राम किया। बच्चों को खाना बांटा गया। इसी के साथ स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। समाजसेविका हेमा थपलियाल ने बताया कि स्लम क्षेत्र में फस्ट बीम फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों के लिए क्लासें चलाई जा रही है। इसकी अलका तोमर ने सराहना की। इस दौरान अध्यापिका मीनाक्षी वर्मा का सहयोग मुख्य रहा।