मेरठ । संजय गांधी PG कॉलेज सरूरपुर में चल रहे सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय में मतदान की महत्ता को समझाया गया।
नोडल अधिकारी हरेन्द्र सिंह के संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर/रेंजर, स्काउट/गाइड की ओर से विश्वविद्यालय से सरूरपुर थाने तक मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें विश्वविद्यालय में 18 साल की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं ने स्लोगन, पोस्टर की मदद से रैली में सहभागिता की। रैली के जरिए छात्रों ने ग्रामीणों से वोट बनवाने और मतदान में भाग लेने के प्रति जागरूक किया। रैली में डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. रीना तोमर, अनिल कुमार, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. प्रतिमा यादव, प्रियांशी जैन, डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव आदि रहे। उधर, श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक विश्वविद्यालय रासना में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं जागरुकता स्वीप की कार्ययोजना का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार के निर्देशन में किया गया। छात्रों ने मतदाता जागरुकता पर प्रकाश डालते हुए पोस्टर लेकर तथा नारे लगाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुनील कुमार, प्राचार्य रंजू नारंग, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार, दीपक आदि रहे।