मेरठ । शुक्रवार को भूनी स्थित कदम पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। बच्चों ने वंदेमातरम का गायन किया।
महोत्सव के दौरान स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के सुंदर चित्र बनाए। स्कूल चेयरमैन ओमकार चौधरी, डायरेक्टर संजीव चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. पारुल चौधरी ने स्कूल के सभी बच्चों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके बलिदान पर प्रकाश डालते हुए प्रोग्राम का समापन किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।