मेरठ । महंगाई के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। केंद्र और प्रदेश सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलेंडर की अर्थी बनाई और विरोध यात्रा निकाली, साथ ही महंगाई को नियंत्रित करते हुए आम जनता को राहत दिए जाने की मांग की।
प्रदर्शनाकारियों का नेतृत्व आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गैस, डीजल और पेट्रोल की महंगाई के बाद अब अनाज, पनीर, आटा, दाल, दूध, दही के साथ ही इलाज भी जीएसटी के दायरे में आने के बाद कीमतें बढ़ गईं। आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने महंगाई से आम जनता को निजात दिलाने की मांग की। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में सरदार गुरमिंदर सिंह, गौहर रजा सिद्दीकी, फारूक किदवई, करन अग्रवाल, कुलदीप त्यागी भी रहे।