मेरठ। परीक्षितगढ़ के इलाके गांव दबथला के रहने वाले तनुज पुत्र अमरवीर सिंह एडवोकेट जो UP पुलिस में बदायूं के बिल्सी थाने में तैनात था। देर रात कार मे 4 पुलिसकर्मी जो दबिश देने जा रहे थे। कार की दुर्घटना हुई। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तनुज की मौत से गांव में मातम छा गया परिवार वालों में हाहाकार मचा हुआ है तथा कुछ परिवार वाले शव लेने बदायू गए हुए हैं। इलाके में शोक की लहर है।