मेरठ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मेरठ-बागपत और हापुड़ में जोन इंचार्ज नामित कर दिए। मेरठ में सुमित बौद्ध, महावीर प्रधान, प्रवेश जाटव, ब्रह्मजीत गौतम व राजकुमार सेन को लगाया है। ऐसे ही बागपत में मोहित जाटव, श्याम सुंदर गौतम, जय कुमार, विक्रम भाटी को लगाया गया है। हापुड़ में सुनील जाटव व सतीश प्रधान को जोन इंचार्ज नामित किया है।