मेरठ। बसपा ने सरधना विधानसभा क्षेत्र से संजीव धामा को प्रत्याशी बनाया है। दौराला के फार्म हाउस में सम्मेलन में पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने इसकी घोषणा की है। राईन ने भाजपा और सपा पर निशाना साधा और कहा कि 2022 में भाजपा और सपा सपने देख रही है कि हमारी सरकार बनेगी, लेकिन हकीकत तो यह है कि बसपा की सरकार बहुमतों के साथ आएगी।