मेरठ । बुधवार को मेरठ-बड़ौत रोड पर कैथवाड़ी के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिस ने CHC में एडमिट कराया। जहां से उनके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई।
बागपत के बड़ौत कोतवाली के गांव बावली के रहने वाले आकाश पत्नी नीरज के साथ बड़ौत से मेरठ जा रहा था। जब वह कैथवाड़ी चौराहे पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC में एडमिट कराया।