मेरठ । बागपत के मोहल्ला देशराज पुराना कस्बा के लोग शुक्रवार को कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से मिलने मेरठ पहुंचे। पुराने कस्बे में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की।
गुड्डू, यासीन, मोमीन, सुहैब, इंतजार, इसराईल, इकबाल, आमिर खान, इमरान खां, मंगत, युनूस आदि के हस्ताक्षर के साथ शिकायत पत्र दिया गया। इसमें कहा कि कुछ लोग पुराना कस्बा बागपत में लुहारान मस्जिक के पास लगभग 400 गज क्रबिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। अधिकारियों से बागपत में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि 2015 में भी अवैध कब्जा करने से लोगों को रोका था और तब रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।