बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बच्चों ने निकाली रैली

0
337

मेरठ । बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन में बच्चों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। गुरुवार को श्री महावीर शिक्षा सदन के बच्चों ने हाथों में तिरंगा और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने लिंक मार्ग के निर्माण की मांग की।

बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण जन आंदोलन समिति के बैनर तले पिछले 25 सालों से आंदोलन चलाया जा रहा है यह आंदोलन पिछले दो महीनों से लगातार गति पकड़ रहा है। गुरुवार को श्री महावीर शिक्षा सदन की छात्राओं ने हाथों में तिरंगे और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली। हालांकि रैली से पहले पुलिस ने परमिशन दिखाने की बात कही। बच्चों ने रैली निकालकर लिंक मार्ग के निर्माण की मांग की। कहा कि लिंक मार्ग बनने से ही जाम की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिल सकती है। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि जनहित की इस मांग में सांसद और अन्य प्रतिनिधि दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिस वजह से मांग पूरी नहीं हो पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here