मेरठ । जुमे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो रही। व्यापारियों से संवाद कामयाब रहा, जिसके चलते आज निर्धारित समय पर ही बाजार खुल गए। हापुड़ रोड, गोला कुंआ बाजार के अलावा गढ़ रोड, भगत सिंह मार्किट, तांगा मार्किट पर भी रौनक दिखी। अफसर भी क्षेत्र में घूमते रहे। सुरक्षा के तौर पर जगह जगह फ़ोर्स लगाया गया था। हापुड़ अड्डा चौराहे पर रंगरूट की तैनाती की गई थी। बता दें कानपुर हिंसा के बाद प्रदेश में तनाव बढ़ गया था। इसी बीच एक धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पड़ी ने आग में घी का काम किया। कई जिलों में आगजनी तक हुई। इसके बाद अलर्ट बढ़ाया गया। जिले में भी अफसर एक्टिव हो गए। खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया। जिस तरह के हालात हैं, फिलहाल उनको देखकर अफ़सर राहत महसूस कर रहे हैं।