मेरठ। सोमवार रात मवाना में कस्बे के हस्तिनापुर रोड स्थित मंडप के पास हो रही चढ़त में डांस करने को लेकर बारातियों में कहासुनी हुई। शराब के नशे में होने की वजह से डांस कर रहे लोग आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले। घटना के दौरान लोगों द्वारा मारपीट कर रहे शराबियों को आपस में छुड़ाया और समझा कर मंडप के भीतर भेज दिया। इस दौरान हुई मारपीट में एक-दो व्यक्ति को चोट भी आई है। मामले की थाने पर तहरीर नहीं दी गई है।