बाल अधिकार पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

0
328

मेरठ। जनहित फाउंडेशन चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आज कमिश्नर कार्यालय में एक बाल अधिकार पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, BDS इंटरनेशनल स्कूल, GGIC इंटर कॉलेज मेरठ, सेंट जोन्स इंटरनेशनल स्कूल और गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के करीब 50 बच्चो ने 5 रंगोली बनाई। जिसमे सभी बच्चो ने बाल विवाह, बाल सुरक्षा, बाल श्रम, बाल शिक्षा, शिक्षा का अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषय जैसे संदेश रंगोली के माध्यम से दिया। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह जी ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र दिए और बच्चो ने कमिश्नर सुरेंद्र सिंह जी को रक्षा सूत्र बांध कर अपना दोस्त बनाया। जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनीता राणा द्वारा कमिश्नर महोदय को बाल मित्र का सम्मान पत्र भी दिया। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह जी ने सभी बच्चों के और जनहित फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की। जनहित फाउंडेशन की निर्देशिका अनीता राणा ने स्कूल की 13 शिक्षिकाओं को बाल मित्र बनाया और उसका प्रमाण पत्र दिया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने मीडिया बंधुओ को भी रक्षा सूत्र बांध कर अपना दोस्त बनाया। सिटी चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर निपुण कौशिक, रेलवे चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, टीम मेंबर मनमोहन सिंहए शिल्पी और शीबा का कार्यकर्म को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here