बिजली की समस्या से निजात के लिए बेगमपुल बिजलीघर पर बदल रहे ट्रांसफार्मर

0
310

मेरठ । सोमवार सुबह से ही बेगमपुल बिजली घर पर अधिकारी और कर्मचारी पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर ज्यादा क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाने के काम में जुट गए। इसके चलते सुबह दस बजे से बिजली घर से जुड़े लाखों लोगों की बत्ती गुल हो गई।

अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने बताया कि बेगमपुल बिजली घर पर 8 एमवीए की जगह पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। नया ट्रांसफार्मर लगाने के बाद इस इलाके की बिजली की परेशानी का समाधान हो जाएगा। बिजली की ट्रिपिंग आदि दूर हो जाएगी। इस काम के लिए दोपहर 3 बजे तक का शटडाउन लिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम छह बजे से पहले बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here