मेरठ । बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई और त्वरित निस्तारण के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के समस्त 14 जनपदों में सोमवार को जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में 184 शिकायतें आई, जिनमें से 162 का बिजली अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में अधिशासी अभियंताओं ने सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई की। अधीक्षण अभियन्ताओं ने अपने कार्यालय में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक जन समस्याएं सुनी। इस दौरान मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बुलन्दशहर एवं नोएडा क्षेत्र से बिल, मीटर व नये कनेक्शन आदि से सम्बन्धित कुल 184 शिकायतें सुनीं गयी, जिसमें से 162 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापरक समाधान सुनिश्चित किया जाए।