मेरठ।मंगलवार को सेव इंडिया फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल ओड़िया भवन पहुंचा। बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एमडी के नाम ज्ञापन दिया।
सेव इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा और किसान नेता कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगाली से मिलने ऊर्जा भवन पहुंचा एमडी के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उन्होंने मांग से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को दिया। इसमें कॉलोनियों में विद्युतीकरण और उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर आक्रोश जताया। एमडी से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।