बिपिन रावत ने मेरठ कॉलेज से की थी पीएचडी, उनके गुरु प्रोफेसर हरबीर शर्मा पर टूटा दुःखो का पहाड़

0
310

मेरठ । चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। इस हादसे में रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। मेरठ में बिपिन रावत के गाइड रहे प्रो. हरवीर शर्मा इस घटना की सूचना सुनकर बेहद दुखी हैं। वह भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि मेरे प्यारे स्टूडेंट बिपिन ठीक हों। मगर इस हादसे में बिपिन रावत शहीद हो गए।

मेरठ के सिविल लाइन के मानसरोवर निवासी 81 साल के प्रो. हरवीर शर्मा बताते हैं कि सीडीएस बिपिन रावत ने मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग से 2011 में पीएचडी की। रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में उन्होंने पीएचडी की, प्रो. हरवीर शर्मा उनके गाइड रहे। उस समय सीडीएस रावत मेजर जनरल थे। पीएचडी पूरी होने पर उन्होंने लेटर मेडल गुरु को समर्पित किया। प्रोफेसर हरवीर शर्मा ने अपने सुपरविजन में जनरल वीके सिंह को भी पीएचडी कराई थी। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों को वह अपने सुपरविजन में पीएचडी करा चुके हैं। प्रोफेसर शर्मा चाइना मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। बेहद व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद वो दो बार मेरठ आए। प्रो. हरवीर शर्मा बताते हैं कि जब वे चीफ डिफेंस स्टाफ-सीडीएस बने तो उन्होंने पत्र लिखकर भेजा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि आपके जैसे गुरु के स्टूडेंट रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here