हस्तिनापुर । बुधवार को बूढ़ी गंगा नदी पर लगने वाले मेले का पूरी विधि विधान पूर्वक शुभारंभ हो गया है।
मेले का उद्घाटन में शामिल राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ईओ मुकेश मिश्रा, चेयरमैन अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस पौराणिक मेले में ज्यादातर श्रद्घालु दूरदराज के ग्रामीण इलाके से आते हैं और बूढ़ी गंगा नदी पर पूजा अर्चना कर धर्म लाभ अर्जित करते हैं। मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिये अस्थाई कोतवाली बनाई गई है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह यादव ने बताया कि मेले में हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों पर विशंष नजर रखी जाएगी। यदि किसी ने शांतिभंग करने का प्रयास किया तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।