मेरठ । बांग्लादेश में मंदिरों में दुर्गा पूजा के पंडाल में तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के भक्तों ने बेगमपुल पर हरिनाम कीर्तन करके विरोध जताया।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के प्रचारक रूपवान दास ने बताया कि आज पूरे वर्ल्ड में करीब 150 देशों में यह विरोध प्रदर्शन किए गए। भक्त लोग जो कि शांतिपूर्वक अपनी सेवा पूजा अर्चना करते हैंए उनके साथ इस तरह का हिंसात्मक बर्ताव करना किसी भी तरह से ठीक नहीं है। बांग्लादेश की PM से अनुरोध है कि इस हिंसा को फौरन रोका जाए। जिन लोगों ने यह अमानवीय काम किया है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।