मेरठ । निजीकरण के विरोध में आज से 2 दिन तक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 2 दिन तक बैंकों के ATM में कैश भी नहीं डाला जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को भटकना पड़ेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की मांग पर बैंकों के सभी कर्मचारी निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन तक बैंक सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगी और ATM पर भी ताले लटके रहेंगे। मवाना में सरकारी बैंकों की 14 बैंक शाखाएं हैं, सभी शाखाओं पर आज सुबह से ताले लटके हुए हैं। अनेक ग्राहक बैंक शाखाओं पर पहुंचे और ताले लटके देख वापस लौट गए।