मवाना । मवाना नगर में हस्तिनापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल नहीं देने की वजह से दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। थाने में पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बामुश्किल दोनों को अलग-अलग किया।
आपको बता दे कि मंगलवार दोपहर इंचौली थाना क्षेत्र के गांव साधारणपुर के रहने वाले सोनू हस्तिनापुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर बोतल में तेल लेने पहुंचा तो वहां पर तैनात सेल्समैन बबली ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। पंप स्वामी ने आरोप लगाया कि सोनू लगभग 20 मिनट बाद तीन साथियों के साथ वहां आया और सेल्समैन पर हमला कर दिया। उसी वक्त वहां पर पम्प स्वामी आकाश कामिल पहुंच गया। उन्होंने मौके पर पुलिस बुलाई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। दोनों पक्ष थाने में पुलिस के सामने भी भिड़ते रहे। बाद में दोनों को पुलिस ने अलग-अलग किया। पुलिस ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों में समझौता करके मामले का निपटारा किया गया है।