मेरठ । पीड़ित बुजुर्ग मोहम्मद इकबाल ने अपने ही भतीजे पर दुकान के कब्जा करने का आरोप लगाया है और SSP दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बता दें कि मामला मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी निवासी एक बुजुर्ग ने अपने ही भतीजे पर दुकान के कब्जा करने का आरोप लगाते हुए SSP दफ्तर पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित बुजुर्ग का नाम मोहम्मद इकबाल है, जो कि जली कोठी में रहते हैं। इनका कहना है कि उनके भतीजे इनसे दुकान पहले ही जबरन ले चुके हैं, लेकिन अब इनके मकान पर भी कब्जा करना चाहते हैं। हर बार गाली-गलौज करते हैं। हद तो तब हो गई जब बीती 28 तारीख को इनके साथ मारपीट की गई और मकान पर कब्जा करने की कोशिश की गई। इस बात की शिकायत करने देहली गेट थाने भी पहुंचे, लेकिन बाहर से ही इन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि फैमिली मैटर है खुद मामले को समझाइए। अब SSP दफ्तर पहुंचकर उन्होंने इंसाफ की मांग की है। हालांकि अधिकारियों ने इन्हें आश्वस्त किया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।