मेरठ । दौराला में BJP के किसान चौपाल मुहिम के अंतर्गत शनिवार को BJP किसान मोर्चा के दौराला मंडल अध्यक्ष गौतम सिवाच की अध्यक्षता में पोहल्ली, जेवरी, पावली खुर्द, बटजेवरा, पावली खास आदि गांवों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
इसमें गौतम सिवाच ने किसानों को BJP सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कृषि कानून के लाभ बताए। इस दौरान दौराला मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा, उपाध्यक्ष राजीव गुर्जर, अमित प्रधान, विनीत लोहिया, अमित मुखिया आदि रहे।