मेरठ। अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाणी द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें गत दिवस हुए कार्यक्रम में भामाशाह पार्क का नाम विक्टोरिया पार्के लिखा गया। उसको लेकर वैश्य समाज के लोगों ने रोष व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गोयल ने कहा कि महान दानवीर राजा भामाशाह पार्क के नाम को भुलाकर अंग्रजी नाम विक्टोरिया पार्क का प्रयोग किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश बंसल, राजकीय तरुण राज, राज कैंसरी, सुशील गर्गे, राहुल मित्तल, परवीन जैन राजेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।