परतापुर । भुड़बराल गांव में बीती देर शाम परशुराम मंदिर के पास गऊ अवषेश मिलने के बाद हिन्दू संगठन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। कार्यवाही नही होने पर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि रविवार देर रात में परशुराम मंदिर के पास पशु अवशेष मिलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया और फिर पुलिस पहुंची तो उनके सामने हंगामा कर दिया। मौके पर किसी पशु चिकित्सक को बुलाया नहीं गया जबकि मृतक पशुओं का अवशेष जांच के लिए नहीं भेजा। नमन करते हुए भाजपा नेता और सामाजिक संगठन ने हंगामा करते हुए जांच की मांग की।
वही योगी सरकार ने गांव काशी पर अंकुश लगाने के लिए संभव प्रयास किया है। उसके बावजूद पुलिस प्रशासन लापरवाही करता हुआ नजर आ रहा है। गोवंश अवशेष मिलने के बाद भी पुलिस ने मौके से नहीं उठाया। वही लोग हंगामा करते रहे मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी, लेकिन गोवंश की जांच करवाने के लिए ना डॉक्टर बुलवाया ना मौके से गोवंश ऑफिस कोटवा या जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।