मेरठ । बुधवार रात सदर बाजार में सर्कुलर रोड पर एक मंडप में शादी समारोह के दौरान 2 आरोपियों ने कन्यादान की रकम चोरी करने की कोशिश की। आरोपियों ने लिफाफे निकाले और वहां से भागने लगे। सर्कुलर रोड पर कोठी नंबर 244 में चमन लाल के परिवार में शादी थी। कंकरखेड़ा के मंगलपुरी के रहने वाले परमिंदर भी वहां मौजूद थे। परमिंदर ने बताया कि 2 युवकों ने कन्यादान की रकम के लिफाफे चोरी किए और वहां से गायब होने की कोशिश की। परमिंदर और लोगों ने आरोपी दोनों को दबोच लिया। दोनों की पिटाई कर दी और सदर पुलिस के हवाले किया। परमिंदर की तरफ से ही दोनों के विरूद्ध तहरीर दी गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान आमिर और फरदीन के रूप में हुई है।