मेरठ । सरधना एक हफ़्ता पहले मंढियाई गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती का कुछ भी पता नहीं लग पाया है। परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सिराज पुत्र मीरू ने बताया कि बीती 31 अक्तूबर को उसकी पुत्री सरधना में बाजार से सामान लेने आई थी। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। बहुत तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। सिराज ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके युवती की तलाश में जुट गई।