मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दे कि बीते गुरुवार को लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर सूरजकुंड पार्क स्थित बृहस्पति देव मंदिर से चांदी की चरण पादुका चोरी हो गई थी। घटना के सफल अनावरण के लिए टीम बनाई गई। सूचना पर आज पशु अस्पताल के पास से समय 10 बजकर 40 मिनट पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आरोपी कपिल निवासी प्रहलाद नगर मेरठ, विशाल कुमार निवासी प्रहलाद नगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक कपिल द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा चरण पादुका चोरी करके विशाल कुमार के साथ जाकर सोनू पुत्र बिहारीलाल को 5000/- रूपये में देकर गलवा दी गई थी। चोरी की संपत्ति बेचकर प्राप्त धनराशि मे से अभियुक्त कपिल के कब्जे से 2500/- रूपये तथा विशाल के कब्जे से 1500/- रूपये बरामद किए गए हैं। युवक कपिल कुमार उपरोक्त चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। चोरी की चरण पादुका गलाने वाला और खरीदने वाला सर्राफ सोनू निवासी शीशमहल लाला का बाजार नील गली थाना दिल्ली गेट फरार है। कपिल एवं विशाल उपरोक्त को जेल भेजा गया है।