मकान गिरने से बेघर हुआ परिवार, पीड़ित परिवार में आक्रोश

0
317

मेरठ । थाना भावनपुर क्षेत्र के मेडिकल में कल एक मकान गिरने से 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी और 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर पीड़ित परिवार के लोगों में आक्रोश है। बुधवार को पीड़ित परिवार जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा और दोषियों पर कार्रवाई ना होने को लेकर DM अधिकारी कार्यालय के बाहर सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व तत्काल मुआवजे की मांग की करने लगे।

बता दे पीड़ित परिवार के लोगो ने राहुल कश्यप और प्रेमपाल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने मंगलवार को पीड़ित के मकान के बराबर में खाली पड़े प्लाट पर दबंग लोगों द्वारा जबरदस्ती गहरी नीव खोदने का कार्य किया है जिस कारण पीड़ित का 10 कमरों का मकान गिर गया। जिसमे दबकर 4 वर्षीय पुत्र रचित की मृत्यु हो गई तथा दूसरे भाई पवन की पुत्री काकुल तथा माता कमलेश गम्भीर रूप से घायल हो गई है। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगते हुए कहा है कि अभी तक आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया गया। पीड़ित परिवार मांग करता है कि दोनों दोषियों पर कार्रवाई हो और हमें सरकार से मुआवजा दिलाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here