मजदूर की खंभे के नीचे दबने से हुई मौत

0
338

मेरठ – भटीपुरा में 20 अक्तूबर को हाई पावर ग्रिड के गिरे खंभे के नीचे दबने से घायल हुए मजदूर राजेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि 20 अक्तूबर को भटीपुरा के जंगल में हाई पावर ग्रिड का खंभा गिर जाने से बिहार के रहने वाले 4 मजदूर घायल हो गए थे। मौके पर मौजूद लोग उन्हें फौरन मेडिकल ले गए थे।

बताया गया कि किठौर के भटीपुरा में मनवीर के खेत में एलएनटी कंपनी पिछले 15 दिन से हाई पावर ग्रिड का 200 फिट लंबा खंभा बनाने का कार्य कर रही थी। भारी बारिश में काम रोकना पडा था। बताया कि 20 अक्तूबर को लेबर ने दोबारा काम आरंभ किया। अभी लेबर 170 फिट ऊंचा खंभा ही बना पाई थी कि खंभे की एक ओर की दो सपोर्ट टूट गईए जिससे खंभे पर चढ़कर काम कर रहे भागलपुर बिहार में रहने वाले राजेश व गुड्डू सहित 4 लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें मौके पर काम कर रहे मजदूर आनन-फानन में मेडिकल ले गए। घायलों में मजदूर राजेश की हालत कमजोर बताई जा रही थी। उसने शुक्रवार को मेरठ मेडिकल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here