मेरठ । PM द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस करने के ऐलान के साथ ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं सिवाया टोल प्लाजा पर मिनी गाजीपुर बनाकर धरने पर बैठे भाकियू के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि PM के ऐलान का वेलकम है, लेकिन कृषि कानून संसद द्वारा पास किए गए थे और जब तक संसद द्वारा किसी कानून वापस नहीं किए जाते हैं और आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को सम्मान नहीं मिलता, तब तक घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही घर जाएगा।