मेरठ । वेस्ट यूपी सहित मेरठ में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। हर कोई गर्मी की वजह से परेशान है। ऐसे ही मेडिकल में अपनों का उपचार कराने पहुंच रहे लोग भी गर्मी और पानी न होने से बहुत परेशानी का सामना कर रहे थे।
इस समस्या को देखते हुए सामाजिक विकास संगठन के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल मनोज गोयल संजय रोहिल्ला प्रवीण शर्मा ने मंगलवार को मेडिकल अस्पताल की ओपीडी में ठंडे पानी के कैंपर लगाकर मरीज तीमारदारों को ठंडा पानी पिलाया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता मैं इस सराहनीय कार्य के लिए संस्था की प्रशंसा की। डॉ गुप्ता का कहना है कि अगर इसी तरह सामाजिक संस्थाएं आगे आकर मरीजों के हित में कार्य करें तो इसका लाभ गरीब मरीजों को होगा।