मवाना अग्निकांड को लेकर अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक अमन वर्मा ने अग्निशमन स्टेशन की जांच की

0
316

मेरठ । मंगलवार को अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक अमन वर्मा ने मवाना पहुंचकर अग्निशमन स्टेशन की जांच की थी और नगर की दुकान में अग्निकांड के दौरान हुई लापरवाही की जांच की। उप निदेशक अमन वर्मा कई घंटे अग्निशमन स्टेशन पर रूके और रिपोर्ट तैयार कर ले गए थे। उनकी जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय लोगों में इस बात का डर है कि मवाना के अग्निशमन कर्मियों पर गाज गिर सकती है।

हाईवे स्थित मोबिल आयॅल की दुकान में लगी भीषण आग के दौरान मवाना अग्निशमन स्टेशन के कर्मियों की ढिलाई के मामले को पूर्व विधायक गोपाल काली और पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने जोर-शोर से उठाया था। गोपाल काली ने इस मामले को गंभीरता से लेकर SDM मवाना से भी शिकायत की थी। SDM अमित गुप्ता ने जांच के बाद कार्रवाई का अश्वासन दिया था। इसी मामले को लेकर मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय भी मवाना अग्निशमन स्टेशन पर जांच के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच उप निदेशक कर रहे हैं। उनकी जांच रिपोर्ट के बेस पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here