मेरठ । आजकल लोग एक दूसरे से धोखाधड़ी करने से बिल्कुल नहीं कतराते हैं। लोग अपनों से धोखाधड़ी कर देते हैं तो बाहर के लोगों का तो क्या ही कहना ऐसा ही मामला आज देखने को मिला है जिसमें मवाना क्षेत्र के रहने वाले मुरसलीन के साथ धोखाधड़ी हुई। मुरसलीन नाम के व्यक्ति ने सुलेमान नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने मवाना में एक प्लॉट दिखाया जिसके एडवांस में एक लाख 20 हजार रुपए उन्होंने सुलेमान को दिए।
आपको बता दें कि मवाना क्षेत्र के रहने वाले मुरसलीन के साथ धोखाधड़ी हुई। मुरसलीन नाम के व्यक्ति ने सुलेमान नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने मवाना में एक प्लॉट दिखाया जिसके एडवांस में एक लाख 20 हजार रुपए उन्होंने सुलेमान को दिए। मुरसलीन का आरोप है कि वह प्लॉट सुलेमान का नहीं है। फिर भी उसने हमसे उस प्लॉट का सौदा चार लाख रुपए में किया था। जिसके एडवांस में उसने हमसे एक लाख 20 हजार रुपए ले लिए हैं। मुरसलीन का कहना है कि सुलेमान ना तो उनके पैसे वापस कर रहा है ना उनसे मिल रहा है। जिसकी शिकायत लेकर वे स्थानीय थाने में गए पर कोई उनकी सुनवाई नहीं हुई। मुरसलीन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।