मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव ढिकोली में शुक्रवार मध्य रात टैक्सी चालक की साथियों ने पीटकर हत्या कर दी। सिर के पीछे चोट का गहरा जख्म था। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं सुबह सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने शव मर्चरी के लिए भिजवाया। उधर, पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है। मवाना के ढिकोली निवासी 40 वर्षीय सतेंद्र पुत्र जगदीश कार को टैक्सी चलाकर स्वजन की जीविका चलाता था। शुक्रवार देर रात वह घर पहुंचा और खाना खाकर सो गया। स्वजन ने आरोप लगाया इस बीच गांव के दो लोग टिंकल व अमित आ गए और सतेंद्र से बात करने लगे। कुछ ही देर में विवाद हो गया और उन्होंने सतेंद्र के साथ मारपीट करते हुए सिर के पीछे नुकीले औजार से हमला कर हत्या कर दी।