मेरठ । मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में दो दिनों में छह लोग कोरोना पॉजिटिव आये है। इनमें एक व्यक्ति ढाई माह से जेल में है, उसकी आरटीपीसीआर कोर्ट में पेश होने की वजह से कराई गई थी। वह मवाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस कारण उसकी कोरोना रिपोर्ट मवाना सामुदायिक अस्पताल को भेज दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना के कोरोना इंचार्ज ललित ने बताया कि मवाना तहसील क्षेत्र के ग्राम झुनझुनी निवासी की जांच न्यायालय में पेश होने से पहले कराई गई थी। उसकी आरटीपीसीआर पॉजिटिव आई है। इनके अलावा एक महिला की जांच नेहरू नगर गाजियाबाद अस्पताल की लैब में हुई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी महिला मरीज मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसके दो बच्चे है। दोनों बच्चों व उनकी माता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनके अलावा एक ओर महिला मरीज मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करा रही है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह से दो दिनों में मवाना क्षेत्र में दो बालकों समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव आये है।